सहायक अभियंता पछवादून अभिषेक भारद्वाज के खिलाफ शिकायती पत्र और जूते की माला लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पास पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ता

जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष Lalit Srivastava Uttarakhandi एवं प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी के नेतृत्व में और उन्हें अनाधिकृत प्लाटिंग / अवैध निर्माण के खिलाफ बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही न किए जाने और पूरे प्रकरण में अभिषेक भारद्वाज की संलिप्तता और उनकी कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए उनको तत्काल प्रभाव से उक्त क्षेत्र से हटाने की मांग की और शिकायत पर विधिवत जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की। अगर जल्द कार्यवाही न की गईं तो जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन करेंगी। जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार और प्राधिकरण की होंगी
साथ में प्रदेश सचिव अमजद इलाही, सय्याद अली, आबाद, इकराम, अनवर, धीरज पटेल, विजेंद्र, नीरज, संजय चौधरी, शाह आलम, शैफ, अदनान, एडवोकेट दानिश, शोएब मलिक, शहजाद अली, निखिल राणा, नभ बंसल, सलीम, हर्षित गुप्ता, दिविध, फैयाज, फिरोज मलिक, सय्यद परवेज हसन, अहमद हुसैन, नरेश तिवारी, संध्या तिवारी, शारूख अंसारी, आमिर भारती आदि अन्य साथी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *