पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार तामिन त्यागी जी की अध्यक्षता मे Alikhan Tyagi, जी के निवास विधानसभा भगवानपुर के ग्राम खजुरी में क्षेत्र के मौजूद गणमा
न्यों के साथ बैठक कर राजनीतिक और कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करते हुए जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर पूर्व प्रधान सोहन त्यागी जी, सलमान त्यागी जी, इकराम, मंगता सैनी, अशोक सैनी, अकरम बालेके, दिलशाद, आजम, फुरकान, नौशाद, हारून त्यागी, आदि उपस्थित रहे।
