जनपद हरिद्वार की विधानसभा झबरेड़ा के सालियर मे मोहम्मद शफीक जी के द्धारा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे सम्मानित पूर्व ग्राम प्रधान हाजी अख़लाख़ जी, नगर पंचायत रामपुर वार्ड 2 के सभासद सुमित सैनी जी, अमीर आज़म जी, मोहम्मद गुल बहार जी, बुरहान अहमद जी, मोहम्मद समी जी, मोहम्मद राशिद जी, मोहम्मद जावेद जी, मोहम्मद इकराम जी, आस मोहम्मद जी, मोहम्मद असलम जी, आदि दर्जनों मौजीज गण मौजूद रहें। व इस मौके पर जन अधिकार पार्टी – जनशक्ति के युवा प्रदेश अध्यक्ष राशिद सुल्तान जी एवं वरिष्ठ नेता रहमत अली जी, प्रवेज जी, मेहरूदीन जी, अर्शलान जी सहित कई नेतागण मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *