मंडी समिति, ज्वालापुर में आयोजित नव-निर्वाचित पार्षदों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहना हुआ

। इस भव्य आयोजन का सफल संचालन मंडी समिति अध्यक्ष इमरान मंसूरी जी द्वारा किया गया, जिनकी मेहनत और समर्पण सराहनीय है।
इस कार्यक्रम में जनाधिकार मोर्चा के सक्रिय साथी Ahsan Ansari जी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका योगदान हमेशा जनहित में सराहनीय रहता है।
जनता ने जो भरोसा पार्षदों पर जताया है, अब समय है उस विश्वास पर खरा उतरने का। मैंने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से आग्रह किया कि वे जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता दें और जनसेवा को अपना उद्देश्य बनाएं।
Janadhikar Morcha सदैव जनता के साथ है और हर स्तर पर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा। साथ मिलकर हम एक सशक्त और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करेंगे।
इस मौके पर नव निर्वाचित पार्षदगण एवं पार्षद प्रतिनिधिगण..
अहसान अंसारी
नईम कुरैशी, (नईम बाबू )
इरफ़ान अंसारी, मुस्तफ़ा, संदीक,इमरान अंसारी,रबवान,
नोमान,हाजी शेरू,इदरीश मंसूरी
उमेर अली,सोएब कुरैशी, उस्मान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
जनाधिकार मोर्चा से महासचिव Hema Bhandari , प्रदेश सचिव एडवोकेट बालेस सिँह, ममता सिंह ,हरिद्वार प्रभारी Sanju Narang एवं Adnan Khan मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *