हरिद्वार में पहली बार KETTLEBELL गेम का Competition कराया गया जिसमे कई राज्यों के खिलाड़ियों / बच्चो ने प्रतिभाग किया।

हरिद्वार उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है जिस हरिद्वार की बेटी बेटा शालिनी सिंह और सरवजीत सिंह ने 2 वर्ष पूर्व अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। उनके दृढ संकल्प की वजह से आज शालिनी सिंह और सरवजीत सिंह देश में KETTLEBELL गेम में रूचि रखने वाले युवा/युवतियों को आगे बढ़ाने और KETTLEBELL गेम को हिंदुस्तान में पहचान दिलाने में जरूर सफल होंगे। आज के कार्यक्रम में हमारे संगठन Janadhikar Morcha की मजबूत मातृ शक्ति Hema Bhandari जी ममता सिंह जी यशपाल सिंह जी मोहम्मद अफ़ज़ाल जी सहित कई साथी मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *