जिला हरिद्वार की विधानसभा लक्सर में ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली जी द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में देश के अलग अलग राज्यो से आए पत्रकार साथियों ने समाज को बेहतर बनाने को लेकर अपने अपने विचार साझा किये। इस मौके पर हमारी जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी जी एव पार्टी के नेता हसरत अली जी हसीन अली आशु अल्वी जी इकराम मलिक जी सलीम ख़ान जी विशाल गोयल जी वेद प्रकाश शर्मा जी मोहम्मद बासित जी मोहम्मद इकराम जी सावेज जी तासीम जी अल्ताफ अंसारी जी आदि मौजूद रहें।