आज जिला हरिद्वार की विधानसभा ज्वालापुर के ग्राम अलीपुर में नावेद और मुरशलीन द्वारा एवं विधानसभा कलियर के ग्राम बड़ी दरियापुर में जिसान और अजीम ग़ुज्जर द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित किया। बैठक में आये सभी ने यह साफ़ कर दिया कि क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है। लोगों ने जन अधिकार पार्टी (ज.) की विचारधारा, रीति-नीति और जनहितैषी कार्यक्रमों पर पूरा भरोसा जताया। जनता ने एक स्वर में पार्टी को मज़बूत बनाने और बदलाव की इस ऐतिहासिक लड़ाई में पूरी ताक़त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कई पार्टी पदाधिकारी एवं क्षेत्र के मौजीज गण आदि उपस्थित रहे।

