विधानसभा पिरान कलियर के बेडपुर में शमीम अल्वी जी द्वारा आयोजित बैठक में पार्टी के नेता हाजी इंतजार त्यागी जी, शमशाद जी मोहम्मद नदीम जी राशिद सुल्तान जी हाजी हमीद जी आशु अल्वी जी उस्मान जी अनीस अल्वी जी आश मोहम्मद जी वसीम अल्वी जी पूर्व शभासद भूरा जी एव क्षेत्र के मौजिज गणों के साथ बैठक कर सामाजिक एव राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। पार्टी की मजबूती एव समाज की मजबूती को लेकर आये सभी का तहे दिल से शुक्रिया।
