सम्पन हुई।बैठक में जनाधिकार मोर्चा द्धारा श्री संजय मेहता जी को #जनाधिकार_मोर्चा का विधानसभा रानीपुर का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया, एवं एडवोकेट बालेश सिंह को प्रदेश सचिव बनाया, एवं अंशु आहूजा जी को ऋषिकेश विधानसभा की अध्यक्ष महिला मोर्चा बनाया, एवं परमजीत कौर को जवालापुर विधानसभा की अध्यक्ष महिला मोर्चा बनाया,व सोहेब अकरम को जिला रुड़की हरिद्वार का प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर बैठक में हेमा भंडारी जी संजू नारंग जी इम्तियाज़ अहमद जी अंसार अहमद जी कुर्बान अली जी नवीन मार्या जी अनुज शर्मा जी कपिल मेहता जी जितेन्द्र पांडे आदि मौजूद रहें।