हरिद्वार ज्वालापुर स्थित दरगाह बाबा चिराग़ अली शाह के 52 वें उर्स/मेले की महफ़िले समा का फ़ीता काटकर आग़ाज किया। उर्स/मेला कमेटी / मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी की और से कुल शरीफ़, लंगर, और महफ़िले समा के आयोजन में मशहूर क़व्वाल ताहिर चिश्तीं साबरी ने अपनी टीम के साथ सूफियाना कलाम पेश किए जिसे सुनकर अक़ीदतमंद झूम उठे क़व्वालियों के दौर के बीच मुल्क की शान्ति और तरक़्क़ी, भाईचारगीकि की दुआ हुई। इस मौक़े पर कमेटी अध्यक्ष हाजी सुलेमान जी कमेटी सचिव ज़ाकिर हुसैन जी नगर निगम पार्षद सौकीन अहमद जी अकरम अंसारी जी दिलनवाज़ उर्फ़ पाला, सैय्यद आरिफ़, हाजी सराफ़त, शकील चेयरमैन, एव आयोजक कमेटी के सभी मेम्बरान तथा प्रोग्राम में आये अथिति Aam Aadmi Party Uttarakhand हरिद्वार ज़िलाध्यक्ष संजय सैनी जी प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी जी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष Navneet Rathi जी महिला ज़िलाध्यक्ष ममता सिंह जी ग़ौतम जी अमनदीप आदि हज़ारो की तादात में लोगो ने प्रतिभाग किया।
