हरिद्वार ज़िले की खानपुर विधानसभा के गाँव नरोज़पुर में बहन शगुफ्ता खान जी अबरार पठान जी एवं साजिद जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित किया।

ग्रामीणों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर न केवल समर्थन व्यक्त किया बल्कि जन अधिकार पार्टी (ज.) की नीतियों और विचारधारा से गहरा जुड़ाव भी दिखाया। जनता ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर बदलाव के इस मिशन में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
सभा में क्षेत्र की समस्याओं और उनके स्थायी समाधान के लिए पार्टी के संकल्प और विज़न को साझा किया। इस मौके पर बाबर जी फुरकान जी सराफत जी मोमिन जी गुलज़ार जी सोएब जी आलम जी सलमान खान जी इस्तगार जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *