विधानसभा सहसपुर के ग्राम कुंजा ग्रांट में एकता क्लब कुंजा ग्रांट क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष तोसिफ जी, वकील अहमद जी, वशील अहमद जी, मौ० शहजाद जी, मौ० मसरूफ जी, मौ० तौहीद जी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर युवाओं से आह्वान किया कि खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। खेल हमें अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच सिखाता है, इन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़कर युवा न केवल अपने क्षेत्र, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। हमारे क्षेत्र के युवा खेल जगत में अपनी मेहनत, प्रतिभा और जुनून से लगातार नई पहचान बना रहे हैं, जो गर्व का विषय है। इस मौके पर सय्याद अली जी, मौ० इमरान जी, इकराम मलिक जी, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमजद इलाही जी, जिला अध्यक्ष पछवादून नभ बंसल जी, ग्राम प्रधान कुंजा ग्रांट मुसब्बर जी, शारूख मलिक जी, फरमान अली जी, आजम जी आदि उपस्थित रहे।