हमारी जनाधिकार मोर्चा की टीम के साथी मुजम्मिल जी नें सिंगनीवाला शीशमबाड़ा में AL-BAIK CAFE रेस्टोरेंट खोला है।

जिसका हमने आज इफ़्तीदा / उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शीशमबाड़ा दिलशाद अहमद जी, ग्राम प्रधान हसनपुर कल्याणपुर सराफत अली जी, पूर्व ग्राम प्रधान गफ्फार जी, हाजी नूर मोहम्मद जी, समाजसेवी नसीबू दीन जी, सय्यद प्रवेज जी, मोहम्मद अहमद जी, राजदीन जी, एवं हमारी टीम के साथी अमजद इलाही जी, सलीम खान जी, इरशाद जी, फिरोज उर्फ़ सोनू जी, हाफिज जाबीर जी, सय्यद अहमर जी, नासीर अहमद जी, आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *