हजारों की भीड़ के साथ ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम देहरादून के नायब शहर क़ाज़ी पीर सैयद अशरफ हुसैन क़ादरी जी की सरपरस्ती में बहुत ही उमदा तरीके से मुकम्मल हुआ।

आज के जुलूस की बेहतरीन व्यवस्था के लिए देहरादून ईद मिलादुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष Imtiyaz Ahmed जी एवं जिला प्रशासन व Dehradun Police का शुक्रिया। कार्यक्रम में जिम्मेदार साथी निसार जी, शाहिद जी, शकील जी, एडवोकेट मोहम्मद शाहिद रजा जी, प्रोफेसर सावेज जी, मोहम्मद आसिफ जी, हाफ़िज़ असलम जी, शमीम जी, अमजद अली जी, मुन्ना जी, मास्टर हशमत जी, मंजूर बेग जी, अहमद रज़ा जी, नवाज़ रज़ा जी, मोहम्मद कैफ जी, ओवैस रज़ा जी, शाहरुख जी, सोएब जी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *