समाज में ऐसे साहसी और निस्वार्थ लोग ही वास्तविक नायक होते हैं, जो संकट की घड़ी में मानवता का धर्म निभाते हैं

भारी बारिश के कारण आसन नदी में आए तेज़ बहाव में बह व्यक्तियों में से एक व्यक्ति उफनती नदी के बीच फंस गया था। इस दौरान सिंहनीवाला निवासी हारून अली जी, गुलजार अली जी, मोहम्मद तासिम जी, इखलाख उर्फ़ निन्ना जी ने साहस और अदम्य हिम्मत का परिचय देते हुए उस व्यक्ति की जान बचाई। आज जन अधिकार पार्टी की ओर से सय्याद अली जी के द्वारा ऐसे वीरतापूर्ण कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि । जन अधिकार पार्टी हमेशा ऐसे जज़्बे और सेवाभाव से ओत-प्रोत व्यक्तियों को प्रोत्साहित करती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर मुख्यता पूर्व ग्राम प्रधान सिंहनीवाल नसीबू उर्फ़ मोनू जी, मोहम्मद अहमद उर्फ़ जुली जी, डॉक्टर माशा अल्लाह खान जी, अब्दुल कादिर जी, हाजी सहीद हसन जी, शोएब मलिक जी, उस्मान अली जी, मंसूर अली जी, आसिफ अली जी, प्रेम कुमार जी, सुशील प्रजापति जी, अर्जुन कुमार जी, महताब जी, इल्ताफ जी, असरफ जी, राजेश कुमार जी, सुरेश आर्य जी, शौकीन जी, मोनू जी और रियासत जी, फरीद अहमद जी, मोहम्मद जुल्फूकार जी, नौशाद अली जी मोहम्मद इसरार, अनीस अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *