सदस्यता ग्रहण करने वालो मे मुख्यता निसार अली जी, खुर्शीद अहमद जी, रिजवान खान जी, आलाम जी, जाहिद खान जी, मोईन अली जी, वासिद जी, इशरार अहमद जी, असलम जी, इमरान जी, शावेज जी, अरमान जी, सलमान जी, नवाब जी, शावेज अहमद जी, शादाब जी, शादान जी, याक़ूब जी, शैफ अली जी, चांदनी जी, शाहीन जी, बुशरा जी, सन्नो जी, गुलशन जी, शायरा जी, हिना खान जी, अलीना शेख जी, आशना प्रवीन जी, आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम मे हमारी पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश सचिव प्रियंका रानी जी ने महिलाओ की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि किसी भी जनहित से जुड़े मुद्दे पर पार्टी एवं पार्टी से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता संघर्ष करने को तैयार रहेंगे।
