
आज छुटमलपुर पहुँचकर रिज़वान और उनके परिवार से मुलाकात की। उनके दर्द को देखकर साफ महसूस हुआ कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन अपराधियों और पीड़ितों के लिए दोहरा कानून चला रहा है। यह स्थिति किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए बेहद खतरनाक और चिंताजनक है।
हमारी माँग साफ है —
प्रदेश में एक समान कानून लागू हो।
अपराधियों पर धारा 307 और दंगा भड़काने के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो।
समाज में नफरत फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जब तक यह माँग पूरी नहीं होती, हम अपनी आवाज़ और मज़बूती से उठाते रहेंगे।
इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष राशिद सुल्तान, पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण और छुटमलपुर के अनेक गणमान्य हमारे साथ मौजूद रहे।
