हरिद्वार वासियों द्वारा किए गए भव्य स्वागत और अपार स्नेह के लिए मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं। आप सभी का यह अपनापन और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। खिलाड़ियों का जोश, युवाओं की ऊर्जा और खेल के प्रति प्रेम देखकर गर्व महसूस हुआ। ऐसे आयोजन हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हैं और समाज में एकता, अनुशासन और सकारात्मक सोच को मजबूत बनाते हैं।मैं वादा करता हूं हरिद्वार के क्रिकेट प्रेमियों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए आने वाले समय में और बेहतर अवसर व सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी फैजान अंसारी जी, जिला अध्यक्ष आलीम अंसारी जी, जिला सचिव वजीम मलिक जी, वरिष्ठ नेता इलियास शाह जी, वरिष्ठ नेता मांगा हसन जी, वरिष्ठ नेता बिजेंद्र चौधरी जी, अमरीश जी, आज़म जी, ग्राम प्रधान पदार्थॉ लाखन सिंह जी, कमेंटेटर संजय जी, टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष अजमल जी, महबूब चाचा, सगीर चाचा, मोहजम जी, साजिद जी समेत अनेक सम्मानित कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
