। बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सलीम जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्टी के हरिद्वार जिला अध्यक्ष अलीम अंसारी जी, रुड़की हरिद्वार के जिला अध्यक्ष नदीम अहमद जी, पार्टी के वरिष्ठ नेता इलियास शाह जी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मांगा हसन जी, विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष सावेद मलिक जी जिला मीडिया प्रभारी जमशेद अली जी, पार्टी के वरिष्ठ नेता जावेद मलिक जी महबूब अली जी, आसिफ मलिक जी, आशु आजम जी सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्र के अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में नौसाद जी, हाफिज शहज़ाद जी, राशिद जी, राकीब जी, हाजी गुलज़ार जी, सलीम जी (सामाजिक कार्यकर्ता), गुलफाम जी, यासीन जी (हीरो एजेंसी), आरिफ जी, मुजमलीम जी, शौकीन जी, वासिम जी (हीरो एजेंसी), अज़मत मलिक जी आदि शामिल रहे। बैठक में उपस्थित दर्जनों लोगों ने जन अधिकार पार्टी (ज.) की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की नीतियों व उद्देश्यों पर पूर्ण विश्वास जताया। सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनता के बीच पार्टी की विचारधारा पहुँचाने और हर वर्ग की आवाज़ बनने का संकल्प लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पार्टी के जनाधार को मजबूत करना और युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।जन अधिकार पार्टी (ज.) का संकल्प है “हर वर्ग को उसका अधिकार और हर नागरिक को उसकी आवाज़ दिलाना।”
