उत्तराखंड को प्रयोगशाला के रूप प्रयोग किया जाना न तो प्रदेश हित में है ना ही आमजन के हित में है।खामियों को देखते हुए हर समुदाय इस क़ानून का पुरजोर विरोध कर रहा है क्युकी आने वाले वक़्त में इस क़ानून के घातक दुष्परिणाम होंगे। आज की बैठक का संचालन हाफिज मोहम्मद आबिद जी नें किया व इस मौके पर इलाके के उलेमा इकराम एवं गणमान्य लोग शामिल रहें।
