बैठक में सभासद ग्राम प्रधान बीडीसी एव क्षेत्र के मौजिज गण व पार्टी के पदाधिकारीगण मौजूद रहें। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी से जुड़े साथी हुज़ैफ़ा जी को प्रदेश महामंत्री एव सालिम शाह जी को प्रदेश मंत्री एव मेहरूदीन जी को विधानसभा झबरेड़ा का विधानसभा अध्यक्ष व शमशाद जी को विधानसभा पिरान कलियर का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के साथ जुड़ने वाले एक एक साथी को मैं अपनी और पार्टी की और से यकीन दिलाता हूँ कि यह आप लोगो का साथ और आप लोगो की मेहनत जाया नहीं जाएगी आने वाला कल एक नई इबारत लिखने जा रहा है।