विधानसभा ज्वालापुर की तेलीवाला ग्राम सभा में सक्रिय साथी वार्ड मेम्बर शहजाद साबरी जी द्वारा आयोजित बैठक में पंचायत के गणमान्यों ने पार्टी की मुहिम घर घर अभियान को मजबूती प्रदान की
जिसमे मुख्यता समाजसेवीं दीपक सैनी जी उप प्रधान पोपिन उर्फ़ पप्पन जी वार्ड मेंबर नदीम अंसारी जी डॉ अब्दुल क़य्यूम जी सरफ़राज़ जी फ़ारूख़ जी जावेद मलिक जी पुराने साथी मुजम्मिल अंसारी जी सद्दाम मलिक जी दानिश अंसारी इक़बाल अंसारी जी कादिर अंसारी जी आदि मौजूद रहें।