बैठक में पार्टी के पदाधिकारी एव क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिसमे मुख्यता आज़म जी मास्टर फरहाद जी अब्दुल कादिर जी सुल्तान मिर्ज़ा जी फ़रमान अल्वी जी सलमान अल्वी जी मोहसिन अल्वी जी साजिद अल्वी जी गुलबहार अल्वी जी आशु अल्वी जी सौक़ीन जी हसरत अली जी रहमत अली जी क़ुर्बान अली जी हसीन अली जी नईम जी अजीम जी आदि ने शामिल रहे।