गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे के बच्चों ने बहुत ही मधुर आवाज में गणतंत्र दिवस के गीतों को गया, सभी छोटे बड़ों ने गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुंदर आयोजन के लिए मदरसे के नाज़िम मौलाना अज़हर जी को मुबारकबाद। इस मौक़े पर मेरे सहयोगी साथी बालमुकुन्द तिवारी जी रतनदीप जी अमजद इलाही जी इस्लाम ठेकेदार जी इमरान अली जी पूर्व ग्राम प्रधान निसार अहमद जी नसीर पटवारी जी आदि सैकडो गणमान्य मौजूद रहे।
