भयावह त्रासदी में बादल फटने से आए भीषण प्रलय में विधानसभा सहसपुर के ग्राम परवल पहुँच पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करी

निवासी मरहूम फरमान का नदी के तेज बहाव में बह जाने के कारण इंतकाल हो गया था। वहीं, उनके अन्य साथी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित नदी के तेज़ बहाव में बह गए थे।
आज परवल पहुंचकर मरहूम फरमान के भाई नफ़ीस जी और परिजनों से मुलाक़ात कर ताज़ियत पेश की, सब्र-ए-जमील की दुआ की और हर मुमकिन मदद का यक़ीन दिलाया। साथ ही दूसरे मुतास्सिरा परिवारों से भी मुलाक़ात कर उन्हें भी पुरा-सहारा और मुकम्मल तआवुन का भरोसा दिया।
दुआ है कि अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए, व परिवार को सब्र व हिम्मत अता फरमाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *