निवासी मरहूम फरमान का नदी के तेज बहाव में बह जाने के कारण इंतकाल हो गया था। वहीं, उनके अन्य साथी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित नदी के तेज़ बहाव में बह गए थे।आज परवल पहुंचकर मरहूम फरमान के भाई नफ़ीस जी और परिजनों से मुलाक़ात कर ताज़ियत पेश की, सब्र-ए-जमील की दुआ की और हर मुमकिन मदद का यक़ीन दिलाया। साथ ही दूसरे मुतास्सिरा परिवारों से भी मुलाक़ात कर उन्हें भी पुरा-सहारा और मुकम्मल तआवुन का भरोसा दिया।
दुआ है कि अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए, व परिवार को सब्र व हिम्मत अता फरमाए।
