फैजान अंसारी द्वारा विधानसभा लक्सर हरिद्वार में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधान विजयपाल जी, सूरज कुमार जी, ख़ुशनुद अहमद जी, आस मोहम्मद जी, हाजी यामीन जी, हनीफ़ अहमद जी, टोनी जी, महफ़ूज़ जी, कल्लू जी, तालिब हसन जी, जावेद अली जी ,एव मौजिज़ साथियों के साथ सामाजिक राजनीतिक एव कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया। इस मौक़े पर मेरे साथ आये क़ुर्बान अली जी भूरा जी सय्यद आरिफ़ जी मौजूद रहे।
