नगर पालिका परिषद डोईवाला में चेयरमेन पद के लिए जनाधिकार मोर्चा की ओर से श्री Bishop Thomas Masy /थॉमस मैसी को प्रत्याशी घोषित किया गया।

दिनांक २६/१२/२४ को डोईवाला कार्यालय में जनाधिकार मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद डोईवाला में चेयरमेन पद के लिए जनाधिकार मोर्चा की ओर से श्री Bishop Thomas Masy /थॉमस मैसी को प्रत्याशी घोषित किया गया। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति की भी घोषणा कर दी गई। इसके अध्यक्ष श्री भजन सिंह को बनाया गया और श्रीमती आयशा को उपाध्यक्ष और श्री नावेद अली को उपाध्यक्ष और श्री न्यूटन ऑस्टिन को सचिव बनाया गया है। बैठक में सचिन मैसी, श्री मुस्तकीम, श्री रॉकी मैसी, श्री बलजीत सिंह, श्री अफजल, मोहम्मद शफी, मुस्कान, सराह मैसी, संगीता, शीला थापा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *