देहरादून बीजापुर गेस्ट हाउस में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान

आज देहरादून बीजापुर गेस्ट हाउस में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान को लेकर जिला देहरादून / पछवादून प्रभारी एवं विधानसभा में रहे प्रत्यासियों एवं जिला पदाधिकारियों एवम निवर्तमान अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारीयो के साथ बैठक का आयोजन हुआ।
जनहित से जुड़े मुद्दों की आवाज़ उठाने के लिए जल्द ही आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड, देहरादून जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में जिला देहरादून पछवादून प्रभारी प्रवीण बंसल जी, रविन्द्र आनंद जी, दर्शन डोभाल जी, सुधा पटवाल जी, विरेन्द्र पाल जी, विपिन खन्ना जी, सरफ़राज़ जी, हाजी लतीफ़उर्रहमान जी, क़ासिम जी, अब्दुल रहमान उर्फ सबलू जी, नितिन नेगी जी, सय्याद अली जी, फय्याज जी, नभ बंसल जी, इसरार जी, अश्वनी बहुगुणा जी, हाजी रियासत जी, वाहिद जी, फरजान जी, अनीस जी, अमजद इलाही जी, राहुल भट्ट जी, प्रवीण बिजल्वाण जी, इकबाल बेग जी, शाहिद सिद्दीकी जी, व अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *