सभी ने एक स्वर में माना कि जन अधिकार पार्टी (ज.) ही देश और प्रदेश में सकारात्मक बदलाव लाने की वास्तविक क्षमता रखती है।सम्मेलन में आगामी चुनावों में पार्टी को मज़बूत विकल्प बनाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ व कई बुद्धिजीवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को और मज़बूत किया।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमर खान उर्फ़ तावी जी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी तोशीर अहमद जी, समाजसेवी हाजी हामिद जी, गुलशेर अहमद जी, रईस अहमद जी, नवाब सिद्दीकी जी (पूर्व पार्षद प्रत्याशी), समाजसेवी मकबूल अंसारी जी, पीस पार्टी के नेता सलीम खान जी, आबिद अली जी, समाजसेवी हारून जी, डोईवाला क्षेत्र से सलीम अहमद कुरैशी जी, एहसान अली जी, शमीम अहमद जी, जाकिर हसन जी, सुल्तान अहमद जी, दिलशाद अहमद जी, इस्लामुद्दीन जी, अय्यूब हसन जी, एहसान अहमद जी, मकबूल हसन जी, हाजी यूसुफ जी, फुरकान अली जी, इस्लामू जी, शराफत अंसारी जी, अजीत पाल जी, सौरभ कश्यप जी, शर्मा जी, याकूब अली जी, और मो. शालीन जी युवा नेता नवाब सिद्दीकी जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मज़बूत करने का काम किया।
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजू अरोड़ा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा जी, राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक जी प्रदेश सचिव प्रियंका रानी जी, सगुफ्ता खान जी, सुमन तोमर जी, एडवोकेट नजमा जी व कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
“जन अधिकार पार्टी (ज.) ही है जनता की आवाज़, बदलाव का संकल्प”
