देहरादून कारगी में जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति के सक्रिय साथी Danish Saifi के आवास पर क्षेत्र के मौजिज गणों के साथ बैठक कर राजनितिक एवं सामाजिक विषयों पर विचार विमर्ष किया।
बैठक में हाफिज नईम जी यूनुस सैफी जी आसिक सिद्दीकी जी अशरफ अली जी अतीक अहमद जी उस्मान अहमद जी नदीम उर्फ खलीफा जी तस्लीम अंसारी जी मोहम्मद साबिर जी मोहम्मद रफ़ी जी मोलना मेहंदी हसन जी तय्यब इलाही सैफ़ी जी अदनान सैफ़ी जी नदीम क़ुरैशी जी मोहम्मद नासिर जी मोहम्मद नोमान जी सहित दर्जनों साथी बैठक का हिस्सा बने।