त्रिमूर्ति नगर वार्ड-44 के लिए विशेष रहा, जब Janadhikar Morcha के परिवार ने निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी Ahsan Ansari जी को अपना समर्थन देते हुए उनके साथ एकजुटता दिखाई।

आज का दिन  इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा जी राष्ट्रीय महासचिव Hema Bhandari जी, और हमारी वरिष्ठ सदस्य एवं विधानसभा ज्वालापुर की पूर्व विधायक प्रत्यासी ममता सिंह जी जिला प्रभारी संजू नारंग जी भी उपस्थित रहें।
हमने वार्ड के महत्वपूर्ण जन मुद्दों जैसे राशन की दुकान की अनुपलब्धता, साफ-सफाई, और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर चर्चा की और जनता को आश्वासन दिया कि अहसान अंसारी जी त्रिमूर्ति नगर के विकास और जनता की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जनाधिकार मोर्चा अहसान अंसारी जी के साथ मजबूती से खड़ा है और त्रिमूर्ति नगर के सभी नागरिकों से अपील करता है कि 23 जनवरी को #गैस_सिलेंडर के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।
“आपका समर्थन, क्षेत्र का विकास। अहसान अंसारी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *