। बैठक के उपरांत पार्टी नेतृत्व द्वारा फैजान अंसारी जी को जिला प्रभारी हरिद्वार नियुक्त किया गया। उनके मनोनयन पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और गति मिलेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा जी, वरिष्ठ नेता ललित श्रीवास्तव जी, जिला अध्यक्ष आलिम अंसारी जी, जिला सचिव दीपक सैनी जी, तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा, वरिष्ठ नेता ललित श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हरिद्वार आलिम अंसारी, जिला सचिव वजिम, दीपक सैनी, विधानसभा अध्यक्ष सावेद, मीडिया प्रभारी जमशेद मलिक, मेहबूब अली, साजिद फारूकी, अमन, मुरसालीन, आशु आज़म, समीम अंसारी, कुर्बान अली, मोहम्मद मोमिन, शहज़ाद, कुर्बान, गुलज़ार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि पार्टी जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाएगी और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगी।
