जिला हरिद्वार की विधानसभा पिरान कलियर के बेड़पुर में हाजी इंतज़ार त्यागी जी के आवास पर “घर घर अभियान” के तहत व आगामी विधानसभा चुनावों पर विचार विमर्श करने हेतु जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति की बैठक
हुई, बैठक में मुख्य रूप से शमशाद अब्बासी जी मानववर अल्वी जी आदिल त्यागी जी अकलीम त्यागी जी अबलू हसन जी नज़र त्यागी जी जाबिर त्यागी जी शहीद शाह जी सलमान त्यागी रिहान त्यागी जी आज़म त्यागी जी फ़ैयाज़ उर्फ छोटा त्यागी जी जम्मीर त्यागी जी एव हमारे साथ में पहुँचे आशु अल्वी जी फरमान त्यागी जी रहमत अली जी तस्लीम कुरैशी जी आदि मौजूद रहे।