इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव श्री जब्बार राजा साहब शामिल हुए एवं उत्तर प्रदेश पश्चिम अध्यक्ष साहिब खान मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुश्ताक अली साहब ने की, वहीं प्रदेश महासचिव नज़ीर साहब ने विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर प्रदेश सह-संयोजक खालिक साहब भी उपस्थित रहे। बैठक में कश्मीर की जनता को दरपेश समस्याओं बेरोज़गारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली, किसानों की परेशानियाँ तथा पहचान और अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। पार्टी नेताओं ने कहा कि कश्मीर के विकास, सम्मान और अधिकारों की बहाली के लिए जन अधिकार पार्टी (ज.) हर स्तर पर संघर्ष करेगी।उपस्थित सभी लोगो ने यह संकल्प लिया कि पार्टी को कश्मीर में मज़बूत बनाया जाएगा और जनता की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा।
