जिला हरिद्वार में ज्वालापुर स्थित असलम खान जी के आवास पर जन अधिकार पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं, सामाजिक न्याय, युवाओं के भविष्य और जनहित के मुद्दों पर व आगामी विधानसभा चुनावों के लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में पार्टी सामाजिक जागरूकता और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से आम जनता के बीच अपनी सक्रिय उपस्थिति बनाएगी। बैठक में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि असलम खान, निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी, राव रिजवान, राव आबाद, राव वसीम, राव शाहबाज व राव आहद उर्फ़ छोटू, इमरान मंसूरी, शमशाद कुरैशी, राव राहिल, राव अरमान, मोहम्मद ताज़, नेक मोहम्मद, राव रोहिल, कामरान मंसूरी, आरिफ अंसारी, शाकिर हुसैन, ओवैस अंसारी, राव शारिक, आसिफ अब्बासी, समर खान, राव गुलशेर, अखिल, शाहनवाज़, निज़ाम, अहसान शाह, मांगा हसन, आशु आज़म, तारिक, सुलेमान बट्ट, शाहनज़र, रिजवान जी, असलम अंसारी जी, इनाम मंसूरी अध्यक्ष मंडी यूनियन, साकिर हुसैन, वसीम राव, सैफ सलमान, ताज मोहम्मद, उस्मान खान, रिजवान खान सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हम बिना भेदभाव के, समाज के हर वर्ग की आवाज़ बनेंगे।”
