जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की संगठन विस्तार को लेकर देहरादून माजरा में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक मे legal cell – विधिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट इम्तियाज़ हुसैन जी को एवं देहरादून महानगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी शाहआलम को दी गईं। नभ बंसल को पछूवादून का अध्यक्ष बनाया गया। व बैठक मे दर्जनों लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, पार्टी का स्पष्ट उद्देश्य है जाति धर्म की राजनीति से हटकर जनता के मुलभुत मुद्दे और उन्हें पूरा करना रहेगा। पार्टी उत्तराखंड में जनता के लिए तीसरा विकल्प बनेगी।
सदस्यता लेने वालों में मुख्यता अंकित कुमार, पूजा गर्ग, अमित वर्मा, अंकित कुमार, एस एस खान, के सी तिवारी, दानिश सैफी, गुलफाम मलिक, जावेद अख्तर, अब्दुल जब्बार, शाह आलम, फिरोज मलिक, समीर, गुलाब मलिक, परवीन कुमार, सुहेल राजपूत, राहिल राव, एडवोकेट मोहमद दानिश, एडवोकेट अज़ाज़, एडवोकेट सुभान, एडवोकेट आलिया मलिक, सोएब अली, एडवोकेट आशीष सैनी, एडवोकेट विनय, आसिफ, एवं अनेको साथी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *