जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति के ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद नदीम जी के नेतृत्व में नसीम मलिक द्वारा विधानसभा पिरान कलियर की ग्राम सभा दरियापुर दयालपुर में जनसंपर्क अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पार्टी और संगठन की मजबूती को लेकर आये सभी गणमान्यों का आभार एव धन्यवाद। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान मकसूद मलिक जी एव पूर्व प्रधान इकरार मलिक जी पूर्व क्षैत्र पंचायत सदस्य महबूब जी, सलीम जी मतलूब जी अरशद मलिक जी नासिर मलिक जी आदि एव जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।