खूबसूरत कार्यक्रम मे आने वाले सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ को सम्मानित कर बहुत ही गौरव प्राप्त हुआ सभी को मुबारकबाद और सभी का बहुत बहुत शुक्रिया।

Rahmat Ali जी द्धारा जश्न ए राजवीर राज, अति विशिष्ट अतिथि चैबर जैन चेयरमेन फोबिनस कालेज, शाही महमान डॉ विनय गुप्ता, ब्रांड एम्बेसडर संजीव वर्मा एडवोकेट, अध्यक्षता सैय्यद सना उल हक़, शमा रोशन आदिल फरीदी,
मेयर पति ललित मोहन अग्रवाल जी, वार्ड 1 से पार्षद सोनिया देवी की जगह अंकित, वार्ड 2 आदर्श नगर से पार्षद सचिन कुमार, वार्ड 3 सोलानी पुरम से पार्षद रमेश जोशी, वार्ड 4 खंजरपुर से पार्षद अजय प्रधान, वार्ड 5 से पार्षद जे पी शर्मा, वार्ड 15 से पार्षद नीतू शर्मा, वार्ड 20 चाव मंडी से पार्षद रिशु वर्मा, वार्ड 21 सुभाष नगर से पार्षद यूज़र प्रजापति वार्ड 26 आवास विकास से पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद दीनदयाल ताहिर, अम्बर तालाब से पार्षद चन्द्र प्रकाश बाटा, वर्ल्ड बैक कालोनी से पार्षद शिवम, पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी, सत्ती मोहल्ला से पार्षद फजलुर्रहमान, माहीगरान से पार्षद ताहिर चौधरी, भारत नगर से पार्षद साहिल,सुनहरा से पार्षद मनीष कुमार, मतलबपुर से पार्षद मनोज कुमार
डंडेरा से सभासद कुंवर सिंह डंगवाल, रामपुर वार्ड 6 से सभासद अब्दुल वली, रामपुर 11 से सभासद जीशान अली, रामपुर 4 से सभासद नीटू कुमार,
दानिश बेस्ट ऑफ डिजाइनर अवार्ड, वरिष्ठ पत्रकार रियाज कुरैशी बेस्ट पत्रकार अवार्ड, सम्मानित में
प्रधान अब्दुल अजीज , अकरम रामपुर, अब्दुल कादिर , सलमान, उस्मान , जुल्फीकार अली रामपुर आमिर रामपुर,
वरिष्ठ समाजसेवी मो0 हासिम, वरिष्ठ समाजसेवी मो0 मुमताज, वरिष्ठ समाजसेवी मसर्रत अली आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *