आज जनपद हरिद्वार विधानसभा जवालापुर के मुक़र्रमपुर / कालेवाला में कांग्रेस नेता चौधरी मुनीर आलम जी के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसजनों ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जवालापुर विधानसभा की पूर्व विधायक प्रत्यासी ममता सिंह जी हेमा भंडारी जी अनिल सती जी सोएब अंसारी जी सरफराज जी अमजद उस्मानी जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।