कल हमारी पार्टी जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति के संस्थापक सदस्य अभिषेक कुमार व वसीम अहमद के नेत्तव में पार्टी की रीति-नीति व जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधानसभा धर्मपुर के अजबपुर में मो. शोएब द्वारा अपने आवास पर दर्जनों युवाओं के साथ बैठक का आयोजन किया

गया जिसमें मुख्यता मो. ज़ोहेब, आसिफ़ सलमानी, फैज़ आलम, जावेद खान, बिलाल, अयान खान, जुनैद मालिक, अरमान मलिक, उमर पठान, अरमान, अक्की, रिहान अंसारी, अयान अंसारी, आदिल मलिक, साहिल, समून, सुहेल, अमन,जिशान अली, माजिद अली, महताब हुसैन, पैगाम अली, शाहनवाज मलिक, अनस, अल्तमश, सुभान, शाकिर, अब्दुल, आरिफ हुसैन, कबीर हुसैन, शोएब मलिक, अयान शेख आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *