, शिविर मै सैकड़ो की तादात मे क्षेत्र के नौजवानों ने रक्तदान किया। इस समाजहित के कार्य का मेरे द्धारा विधिवत रूप से सुभारम्भ किया गया एवं रक्तदान करने वाले साथियों की हौसला अफ़ज़ाई की गयी,, सफल कार्यक्रम की आदिल फरीदी जी एवं उनकी समस्त टीम को मुबारकबाद।आदिल फरीदी जी आप हकीकत मे सम्मान के हक़कार हो।
आपका व्यक्तित्व क़ाबिले तारीफ है,, आप एक अच्छे समाजसेवी के साथ साथ जरूरतमंदो की उम्मीद भी हो।
