अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिंदगी की नई पहल संस्था की अध्यक्षा अंजुम प्रवीन द्वारा आयोजित कार्यक्रम

मे समाजहित मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं मे MS Hospital की संचालिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा वर्मा जी व transgender अदिति शर्मा जी एवं गढ़वाली फैमिली रेस्टोरेंट की संचालिका उषा राणा जी व महिला होमगार्ड मंजू जी सहित दर्जनों महिलाओं को सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार जी बाज़ी Raees Fatma जी समाजसेविका पूनम कंडारी जी एस रब्बानी जी Imrana Parveen जी सलीम कुरैशी जी Shahaalam Rao समाजसेविका नजमा प्रवीन जी, हिना कुरैशी जी अलीना शेख जी आसना प्रवीन जी मीडिया जगत से Ruhina Idrisi जी Salman Ali जी तरन्नुम जी एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *